Begin typing your search above and press return to search.
IND vs ENG: गंभीर की चाल का इंग्लैंड ने तोड़ा जवाब, टेंशन कम

By : Krishna Mishra
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई यानी बुधवार से एजबेस्टन में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया इस मैच में कई बदलाव कर सकती है. चर्चा है कि इस मैच में कोच गंभीर दो स्पिनर्स के साथ प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर सकते हैं. यानी कुलदीप यादव की एंट्री तय मानी जा रही है.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मंगलवार को जसप्रीत बुमराह की केवल तीन टेस्ट खेलने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि "ये भारत की समस्या है, हम इंग्लैंड की टीम पर ध्यान दे रहे हैं." स्टोक्स ने साफ किया कि वे भारत की टीम को लेकर किसी तरह का पूर्वानुमान नहीं लगा रहे, बल्कि उन्हें भरोसा है कि "जोश से भरी यह भारतीय टीम" दूसरे टेस्ट में कड़ी टक्कर देगी.
Next Story