वरिष्ठ पत्रकार रवि त्रिपाठी ने 'Zee News' को कहा अलविदा, अब नए सफर की ओर

By : Krishna Mishra
वरिष्ठ पत्रकार रवि त्रिपाठी ने मशहूर समाचार चैनल 'Zee News' से विदाई ले ली है। लंबे समय से चैनल से जुड़े रहे त्रिपाठी ने अब नई दिशा में अपने करियर की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा,
“Zee News को अलविदा कह रहा हूं। यहां पत्रकारिता का बेहतरीन अनुभव मिला। अब समय है कुछ नया करने का।”
रवि त्रिपाठी की गिनती मंझे हुए एंकरों और ग्राउंड रिपोर्टर्स में होती है। Zee News में रहते हुए उन्होंने राजनीति, समाज, और जनसरोकार से जुड़े कई अहम मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।
हालांकि उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया कि उनका अगला पड़ाव कौन-सा मीडिया हाउस होगा या वे किस दिशा में आगे बढ़ेंगे, लेकिन उनके प्रशंसक और पत्रकारिता जगत इस फैसले को लेकर उत्सुक और शुभकामनाएं देने में जुटा है।
उनकी यह विदाई एक युग के अंत के रूप में देखी जा रही है, वहीं उनके अगले कदम को लेकर नई उम्मीदें भी जाग रही हैं।