Newsographics
Begin typing your search above and press return to search.

श्रद्धा कपूर ने किया फनी डांस, बोलीं- कौन माई का लाल करेगा ट्रोल?

श्रद्धा कपूर ने किया फनी डांस, बोलीं- कौन माई का लाल करेगा ट्रोल?
X

By : Krishna Mishra

  |  6 July 2025 2:08 PM IST

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अक्सर अपनी क्यूटनेस और मस्तीभरे अंदाज़ से फैंस का दिल जीत लेती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली श्रद्धा ने इस बार एक ऐसा मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे।

अनोखे डांस स्टेप्स ने उड़ाए होश

इस वायरल वीडियो में श्रद्धा को कभी होटल की लॉबी में, तो कभी पहाड़ों के बीच होटल रूम में थिरकते देखा जा सकता है। सिर पर सामान रखकर डांस करना हो या हुडी पहनकर मस्ती में झूमना—उनका हर स्टेप अनोखा है। उनके इस बेतरतीब डांस का कैप्शन भी उतना ही मजेदार था:

“कौन माई का लाल मेरी भंकस को रोक सकता है”

फैंस की प्रतिक्रियाएं भी उतनी ही मजेदार हैं:

“वीडियो देखते ही मेरे पैर थिरकने लगे”

“ये तो हमारी श्रद्धा है – मीम क्वीन ऑफ बॉलीवुड”

“शनिवार को धमाकेदार बना दिया आपने!”

श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ की बड़ी कामयाबी

श्रद्धा कपूर की हालिया फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी नजर आए थे। स्त्री 3 को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं और फैन्स बेसब्री से अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

श्रद्धा का ये फनी डांस वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि वो एंटरटेनमेंट में किसी से कम नहीं। चाहे फिल्म हो या इंस्टाग्राम पोस्ट—वो हर जगह फैंस को बांधे रखती हैं।


Next Story
Similar Posts