Newsographics
Begin typing your search above and press return to search.

गोविंदा का जैकेट लुक वायरल, फैंस बोले- डिवोर्स फिनिश

गोविंदा का जैकेट लुक वायरल, फैंस बोले- डिवोर्स फिनिश
X

By : Krishna Mishra

  |  23 Aug 2025 7:10 PM IST

गोविंदा हमेशा अपने अनोखे अंदाज से सुर्खियां बटोरते हैं। इस बार भी एयरपोर्ट पर उनका लुक लोगों का ध्यान खींच लाया। एक्टर ने व्हाइट जैकेट और पैंट पहनकर टशन मारा, तो कभी सिटी बजाते और पोज देते नजर आए। लेकिन उनके स्टाइल से ज्यादा चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर हुई।

दरअसल, बॉलीवुड के हीरो नंबर-1 गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें फिर से चर्चा में हैं। हालांकि कपल की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिर भी, सोशल मीडिया पर लोग एयरपोर्ट वीडियो देखने के बाद मजेदार कमेंट्स करने लगे।

गोविंदा का यह लुक काफी क्लासी और दमदार नजर आया। उन्होंने ऑल-व्हाइट ड्रेस पहनी थी—व्हाइट जैकेट के साथ मैचिंग पैंट और अंदर कॉलर वाली टी-शर्ट। उनकी जैकेट पर बोल्ड कॉलर और पॉकेट्स की डिटेलिंग थी, वहीं स्लीव्स को फोल्ड करके उन्होंने लुक को और कूल बना दिया। ब्लैक गॉगल्स के साथ उनका स्वैग और भी बढ़ गया।

गोविंदा का यह अंदाज एक बार फिर साबित करता है कि वह ट्रेंड्स से नहीं, बल्कि अपने यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों का दिल जीतते हैं।

Next Story
Similar Posts