NEET UG 2025 काउंसलिंग 21 जुलाई से शुरू, शेड्यूल देखें

NEET UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू

मेडिकल कॉलेजों में दाखिले का इंतजार कर रहे NEET UG 2025 के उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है।

जो उम्मीदवार मई में आयोजित परीक्षा में पास हुए हैं, वे 21 जुलाई 2025 से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित होगी, जिसमें Mop-Up और Stray Vacancy राउंड भी शामिल होंगे।

AIIMS, JIPMER, BHU, AMU और ESIC जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की 100% सीटें MCC की काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होंगी।

इस शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर रजिस्ट्रेशन करें और काउंसलिंग प्रक्रिया की सभी चरणों को ध्यानपूर्वक पूरा करें ताकि किसी प्रकार की गलती न हो।

MCC की वेबसाइट पर जाकर छात्र पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं /

रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग की अहम तारीखें:

रजिस्ट्रेशन शुरू: 21 जुलाई 2025

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख: 28 जुलाई 2025

चॉइस फिलिंग और लॉकिंग: 22 से 29 जुलाई 2025

सीट अलॉटमेंट प्रोसेस: 30 और 31 जुलाई 2025

रिजल्ट जारी होने की तारीख: 1 अगस्त 2025

रिपोर्टिंग डेट कॉलेज में: 2 से 8 अगस्त 2025

More From Author

Puja Banerjee, Kunal Verma reveal being scammed, losing projects

Passengers jump from burning ship into the sea in Indonesia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *