चिराग पासवान का 'शक्तिप्रदर्शन' महागठबंधन और NDA दोनों के लिए बना सिरदर्द

चिराग पासवान की रैलियों में उमड़ती भीड़ इस समय बिहार की राजनीति में खासा चर्चा का विषय बनी हुई है। नालंदा में आयोजित ‘बहुजन भीम संकल्प समागम’ के दौरान जोश से भरे समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो गई, जब चिराग अपनी गाड़ी की छत पर चढ़कर लोगों का अभिवादन कर रहे थे और कार्यकर्ता उनकी गाड़ी पर चढ़ने लगे।

इस हालिया शक्ति प्रदर्शन ने यह संकेत दे दिया है कि चिराग पासवान एक बार फिर लोजपा (रामविलास) को बिहार चुनावों में सिर्फ नई ऊर्जा नहीं, बल्कि विरोधी खेमों के लिए संकट भी बनने वाले हैं। उनकी मौजूदगी और बयानों ने सियासी हलचल तेज कर दी है। वे किस खेमे के खिलाफ हैं, यह तय करना भी मुश्किल हो रहा है—कभी महागठबंधन पर सीधा हमला करते हैं तो कभी ऐसा लगता है कि एनडीए पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाए हुए हैं। चिराग की यही राजनीतिक शैली उन्हें फिर से केंद्र में ला रही है।

Tags:    

Similar News